कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। ट्रक में नशीली दवाओं की सप्लाई करने के दो आरोपी गिरपु्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर की। टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के दो सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गये आरोपियों के नाम बबलू प्रसाद गुप्ता एवं मोहम्मद जुल्लूर रहमान बताये गये हैं। दोनों आरोपी झारखंड के साहेबगंज के निवासी हैं। इन्हें मुर्शिदाबाद के बहरमपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग इलाके से गुप्त सूचना पर पकड़ा गया। ये ट्रक में छिपाकर प्रतिबंधित नशीली दवाओं को ले जा रहे थे। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इन दवाओं को कहां से लेकर आये थे और कहां इसकी सप्लाई करने वाले थे।