हनुमानगढ़ (राजस्थान)। दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 868 गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 868 नशीले कैप्सूल और टैबलेट बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान की गई।

यह है मामला

पुलिस टीम ने एक कार को रोककर उसमें सवार सुनील निवासी भिरानी और बलविंदर निवासी रतनपुरा को पकड़ा। तलाशी के दौरान कार से 598 प्रेगाबालिन कैप्सूल और 270 टापेंटाडोल टैबलेट मिले। इनकी कुल संख्या 868 है। पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ कार भी जब्त कर ली।

इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक अक्षय कुमार द्वारा की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह गिरफ्तारी इसी अभियान का हिस्सा है।