अरवल, जहानाबाद (बिहार)। मरीज को एक्सपायरी दवा देने के मामले में दो स्वास्थ्य कर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। मलहपट्टी निवासी मरीज हेना परवीन को सदर अस्पताल में एक्सपायरी दवा दे दी गई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्वास्थ्य कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि एक्सपायरी दवा दिए जाने के मामले में जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा अपर समाहर्ता के नेतृत्व में मामले की जांच कराई गई है। इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने एड्स परामर्शी साविस्ता नाज एवं प्रयोगशाला प्रोद्योगिकी गोपाल प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबिन कर दिया।
सिविल सर्जन के अनुसार गोपाल प्रसाद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर और साविस्ता नाज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र बंशी सूर्यपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।