संभल (उत्तरप्रदेश)। सील अस्पताल का संचालन करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मोहल्ला कृष्णा कुंज कालोनी बहजोई में एसडीएम संभल डॉ. बंदना मिश्रा ने की।
एसडीएम ने टीम के साथ अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर छापेमारी की। सील किए गए अस्पताल को दूसरे गेट से संचालित किया जा रहा था। एसडीएम ने मौके से एक महिला व युवक को हिरासत में लिया है।

यह है मामला

जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया को बहजोई में अवैध रूप से संचालित अस्पताल की शिकायत मिली थी। इसके चलते उन्होंने संभल एसडीएम बंदना मिश्रा को छापेमारी के निर्देश दिए। एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि अस्पताल स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही सील था। इसके बावजूद संचालक अस्पताल के दूसरे गेट को खोलकर चोरी-छिपे मरीजों का इलाज कर रहा था। अस्पताल संचालक के खिलाफ पहले से ही कई एफआईआर दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि यहां इलाज के दौरान लापरवाही के चलते कई महिलाओं की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद अस्पताल को गुप्त रूप से चलाया जा रहा था। एसडीएम ने बताया कि रेड के दौरान दवाई व ब्लड़ भी मिला था। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।