दुमका। प्रतिबंधित दवा बेचने पर दो मेडिकल स्टोर संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कफ सिरफ और टेबलेट बेचने वाले कई मेडिकल स्टोरों पर रेड की। स्टोरों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जब्त की है और दो मेडिकल संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार मेडिकल संचालक सना मेडिकल के मो रिजाउल अली और संध्या मेडिकल के सुप्रियानाथ मजूमदार हैं।

यह है मामला

गुप्त सूचना के आधार पर शहर के दुधानी चौक के पास तीन दवा दुकानों पर छापेमारी की गई। ज्योति मेडिकल हॉल, संध्या मेडिकल हॉल और सना मेडिकल हॉल से काफी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और टैबलेट बरामद की।
टीम ने तीनों मेडिकल हॉल को सील कर दिया। इसके बाद निशा मेडिकल में अवैध तरीके से क्लीनिक का संचालन होते पाया गया।

सिविल सर्जन ने कहा कि बगैर निबंधन के क्लीनिक का संचालन अवैध है। उन्होंने इस मामले में क्लीनिक संचालक पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। क्लीनिक संचालक डॉक्टर एम हक को हिरासत में लिया गया। हालांकि उनसे बॉंड लिखवाकर छोड़ दिया है।