देहरादून (उत्तराखंड)। एक्सपायर दवाइयां मिलने पर दो मेडिकल स्टोर बंद कराए गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ड्रग विभाग के साथ यह कार्रवाई की। टीम ने त्यागी रोड स्थित जय कॉम्प्लेक्स में विभिन्न मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। बिना लाइसेंस संचालन, एक्सपायर दवाएं मिलने व अन्य अनियमितताओं के कारण दो स्टोर सील कर दिए।

यह है मामला

प्राधिकरण सचिव सीमा डुंगराकोटी ने बताया कि निरीक्षण टीम ने होलसेल और रिटेल मेडिकल स्टोरों में जांच की। लाइसेंस, फार्मासिस्ट रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज सुविधा, एक्सपायर दवाएं, उनके निपटारे की प्रक्रिया विषयों पर पूछताछ की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान चार मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। इनमें से दो स्टोरों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गई। इसके चलते उन्हें बंद कराया गया।

सचिव ने बताया कि मेड एट डोर मेडिकोज में गंभीर अनियमितताएं मिलीं। जहां फार्मासिस्ट कृष्णा जखमोला अनुपस्थित थीं। रैक में कई दवाएं एक्सपायर पाई गईं। नारकोटिक्स दवाओं का अलग रजिस्टर नहीं बना था। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। एक्सपायर दवाओं के अलग से स्टोरेज की सुविधा भी नहीं पाई गई। वहां तमाम दवाएं फर्श पर रखी थीं। इस कारण स्टोर को उसी समय बंद करवाया गया और क्रय-विक्रय पर भी रोक लगाई गई।

उसी कॉम्प्लेक्स में एक अन्य स्टोर की जांच की गई, जहां गंदगी और सीलन पाई गई। जांच पर पाया गया कि स्टोर का लाइसेंस ही नहीं बना था। लाइसेंस न होने और अन्य अनियमितताओं पर स्टोर को उसी समय सील बंद कराया। एसआर फार्मा में फ्रिज में कई एक्सपायर दवाएं मिलीं। रैक पर भी कई दवाएं एक्सपायर पाई गईं। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं था। उन्हें चेतावनी दी गई।