ककरहवा, सिद्धार्थनगर (उप्र)। नशीली दवा की तस्करी में दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
ककरहवा पुलिस ने सीमावर्ती इलाके के चिर्रीपुर मोड के पास से जांच के दौरान दो संदिग्ध लोगों को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 251 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पकड़े गए दोनों तस्कर नेपाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह है मामला

एसओ मोहाना अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि ककरहवा चौकी प्रभारी राकेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ भारत नेपाल बार्डर के गांव चिर्रीपुर मोड़ के पास गश्त पर थे। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने पर दोनों भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों तस्करों के पास प्रतिबंधित नशीली दवा प्रॉक्सीको स्पास की 251 कैप्सूल बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों आरोपी अब्दुल वहीद व गोविंद प्रसाद तेली ग्राम तेनुहवा, थाना लुम्विनी जनपद रूपनदेही नेपाल के हैं।