रुपईडीहा। नशीली दवा की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी शिमला पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से की। दोनों आरोपियों को लेकर शिमला पुलिस लौट गई है।

यह है मामला

शिमला में प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप की 70 शीशी सहित एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर उसे साथ लेकर शिमला पुलिस रुपईडीहा पहुंची। शिमला से एक एसआई व दो कांस्टेबल बहराइच के डीआई विनय कृष्ण के साथ रुपईडीहा आये। टीम को रुपईडीहा के एक मेडिकल स्टोर पर इसी सिरप की 13 शीशियां और बरामद हुई।

डीआई ने बताया कि पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज निवासी संजू राई पुत्र प्रेम राई यह प्रतिबंधित सिरप लेकर शिमला गया था। मेडिकल स्टोर चलाने वाले शिवम शुक्ला व नेपाली युवक को साथ लेकर शिमला पुलिस वापस लौट गई। इनसे पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।