सरायगढ़ , सुपौल (बिहार)। कफ सिरप की स्कॉर्पियो से तस्करी का मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद की गई।

यह है मामला

थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि सूचना मिली थी कि पटना से सहरसा की ओर कफ सिरप की खेप लाई जा रही है। इसके बाद थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर फरार होने लगा। पुलिस ने पीछा कर टेंगराहा गांव के पास वाहन को घेर लिया। जांच के दौरान स्कॉर्पियो से सात प्लास्टिक बोरे बरामद हुए।

इसमें 1377 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप पाया गया। जब्त माल की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई गई है। दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सहरसा जिले के मोहम्मदपुर गांव निवासी दुमदुम कुमार व ऐनी गांव निवासी छोटू कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।