यमुनानगर (हरियाणा)। नशीली दवा ट्रामाडोल की 2,352 गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।
यह है मामला
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिलासपुर स्थित बीटा के पास एक युवक प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ऋषिपाल, एएसआई जयपाल, प्रवीण, कुलदीप व ललित की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।
युवक की तलाशी में उसके पास से 1152 प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। ड्रग कंट्रोलर से दवाइयों की जांच करवाई तो पता चला कि ये प्रतिबंधित ट्रामाडोल के कैप्सूल है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव सतपुरा निवासी रवि के नाम से हुई है।
वहीं इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छलोर रोड से नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं। जांच में कैप्सूल की संख्या 1200 मिली और ये प्रतिबंधित ट्रामाडोल के कैप्सूल हैं। आरोपी के पास इन दवाओं से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिले। आरोपी की पहचान अराईवाला निवासी वीरभान के रूप में हुई। दोनों आरोपयिों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है।