सीतामढ़ी। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो अन्य तस्कर फरार होने में सफल रहे।
यह है मामला
स्थानीय पुलिस व एसएसबी ने कई स्थानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की है। इनके साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य तस्कर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सोनबरसा बाजार निवासी अनिल कुमार महतो की दुकान व मकान पर छापेमारी कर पुलिस ने 166 बोतल नशीली दवाएं (कोरेक्स) बरामद की। इस दौरान अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, जयनगर गांव में उपेंद्र राय उर्फ राजाबाबू के घर से 44 बोतल नशीली दवाएं (कोरेक्स) बरामद कर की। पुलिस ने मौके से तस्कर उपेन्द्र राय को दबोच लिया।
तस्कर फरार जयनगर गांव के भुवनेश्वर कुमार के पुत्र राहुल कुमार के घर छापेमारी में पुलिस को 24 बोतल कोरेक्स दवा, 600 ग्राम गांजा व 123 पीस व्हाइटनर मिला। इस दौरान तस्कर राहुल फरार होने में सफल रहा। इसके आलावा सोनबरसा बाजार के अनिल कुमार महतो की दुकान व घर से पांच किलो 500 ग्राम गांजा, 18 बोतल कोरेक्स व 130 पीस नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किया गया। यहां से भी तस्कर फरार होने में सफल रहा।
ये रहे शामिल
छापेमारी टीम में एसएसबी 51 बटालियन के स्थानीय कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर बाबू साहब सिंह, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, मोहन सिंह, समेत अन्य शामिल रहे।