नई दिल्ली। मोटापा कम करने की दवा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मान्यता दे दी है। सेमाग्लूटाइड नामक यह दवा मोटापे से ग्रस्त या अधिक वजन वाले वयस्कों में हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद करती है।
विशेष रूप से, यह दवा उन वयस्कों के लिए फायदेमंद है जिन्हें पहले से ही हृदय रोग है। एफडीए ने सेमाग्लूटाइड दवा के संबंध में दो चेतावनियां भी जारी की हैं। इनमें गलत खुराक लेने पर अस्पताल में भर्ती होने और अप्रभावी सामग्री की रिपोर्ट शामिल हैं। मिश्रित दवाएं विशेष रूप से बनाई जाती हैं, जब कोई दवा कम उपलब्ध होती है या किसी विशेष मरीज की जरूरतों को पूरा करने के लिए। ये दवाएं ब्रांड नाम की दवाओं का विकल्प हैं और राज्य लाइसेंस प्राप्त फार्मेसियों में ही बनाई जाती हैं।
गौरतलब है कि मोटापा एक गंभीर और जटिल दीर्घकालिक बीमारी है। वजन घटाने वाली ये दवाएं कुछ लोगों के लिए प्रभावी हो सकती हैं, लेकिन इनके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इन दवाओं को लेना बंद करने के बाद भी वजन फिर से बढ़ सकता है।