लखनौर। मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान दुकानदार के छत से कूदने का समाचार है। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी हुई। प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान मधेपुर बाजार, लौफा बाजार तथा तमुरिया इलाके में दवा दुकानों की जांच की गई।

इस दौरान अवैध रूप से नशीली दवा की बिक्री की आशंका पर दुकानदारों से पूछताछ की गई। उनके दस्तावेजों की जांच की गई। पता चला कि मधेपुर में एक दवा दुकानदार का लाइसेंस पूर्व में ही रद्द किया जा चुका था। वह दुकान का संचालन कर रहा था। छापेमारी के दौरान जब टीम उक्त दवा दुकान पर पहुंची, तो दुकानदार भागने की नीयत से छत से कूद गया। उसका पैर टूट गया। गंभीर हालत में दुकानदार को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध एवं नशीली दवाओं के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।