अमरोहा (उप्र)। सील अस्पताल में महिला की ऑपरेशन से डिलीवरी किए जाने का मामला पकड़ में आया है। बाईपास मार्ग पर स्थित अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया था। इस अस्पताल में आपरेशन से महिला की डिलीवरी कराने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने मौके पर निरीक्षण किया। अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। प्रसूता की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में ही एएनएम को देखभाल के लिए छोड़ा गया है।
यह है मामला
करीब दो माह पहले शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने बाईपास मार्ग पर एक अवैध अस्पताल को सील कर दिया था। अभी तक अस्पताल पर सील लगी हुई है। इसके बावजूद संचालक ने अस्पताल का दूसरा गेट खोलकर एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया। इसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार गजरौला राजपाल ने अस्पताल में छापा मारा।
अधिकारियों को देखकर अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया। अस्पताल के अंदर महिला अपने नवजात शिशु के साथ भर्ती थी। महिला ने बताया कि दोपहर ही उसका ऑपरेशन किया गया है। प्रसूता की हालत को देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जा सका। यहां अस्पताल की एक एएनएम को देखभाल के लिए छोड़ा गया है। फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है।