बांदा (उप्र)। डॉक्टर ने मरीज को एक्सपायरी दवा दे दी, जिसके सेवन के बाद मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है मामला

बिसंडा थानाक्षेत्र के चौसड़ गांव के मजरा पुन्नापुरवा निवासी 50 वर्षीय चौधरिया प्रजापति पुत्र टिर्रा खेत से घर आया। उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा। वह पड़ोसी डॉक्टर के यहां अपना इलाज कराने गया। डॉक्टर ने उसे खाने के लिए दवाइयां दीं और दो इंजेक्शन भी लगाए। दवा खाने के कुछ ही देर बाद चौधरिया की हालत बिगड़ गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक चौधरिया ने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी परनिया ने बताया कि पति मजदूरी करता था। खेत से चारा लेकर घर आया तो उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा। वह पड़ोसी डॉक्टर के यहां दवा लेने गया था। दवा खाने से उसकी मौत हो गई। दवाओं का रैपर देखा गया तो वह दवाएं एक्सपायार मिली। आरोप लगाया कि गलत इलाज से उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह संबधित डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगी।