ठूठीबारी, महाराजगंज (उप्र)। नशीली दवा की तस्करी में सीमा पर युवक को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल ले जाई गई नशीली दवा के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
यह है मामला
नेपाल पश्चिम नवलपरासी के रामग्राम नगरपालिका दो दुर्गाटोल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। मौके से अवैध नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। नवलपरासी सूचना अधिकारी डीएसपी वीर दत्त पंत ने बताया कि सूचना का संज्ञान में लेते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ऑनरेक्स सिरप 107, नाइट्राजापाम 603 टैबलेट, प्रॉक्सीको स्पास 3942 टैबलेट जब्त की गई। इनकी तस्करी में आरोपी सारुक कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल भेज दिया है।










