नागपुर। अवैध ऑर्थो आइटम जब्त करने में खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम को सफलता मिली है। इनकी कीमत 70 लाख से भी ज्यादा आंकी गई है।
यह है मामला
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) टीम ने बीते सप्ताह धंतोली में छापेमारी के दौरान करीब 70 लाख रुपये कीमत के आर्थोपेडिक प्रत्यारोपण बरामद किए। ज्यादातर आयातित इम्प्लांट बिना लाइसेंस के स्टॉक किए गए थे। एफडीए के संयुक्त आयुक्त (ड्रग), विराज पौनिकर की देखरेख में टीम ने स्टॉकिस्ट को तीन दिनों के भीतर बिल और चालान प्रस्तुत करने का नोटिस दिया।
अधिकारी ने बताया कि अगर स्टॉकिस्ट हमें बिल और चालान प्रदान करता है, तभी जब्त की गई सामग्री को कानूनी रूप से खरीदी गई वस्तु माना जाएगा। इसके बगैर उस पर अनियमितता के लिए केस चलाया जाएगा।
ये रहे शामिल
कार्रवाई टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नीरज लोहकरे, प्रशांत रामटेके, मनीष चौधरी और शहनाज ताजी शामिल रहे।