झांसी। बड़ागांव थाना इलाके के एक व्यक्ति की शुक्रवार को मौत हो गई। परिजनों ने एक क्लिनिक के कंपाउंडर पर गलत दवा देने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बड़ागांव कस्बे के गांधी चौक निवासी रमेश कुमार कुशवाहा (55) सांस की बीमारी से पीड़ित थे।

शुक्रवार की सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, इस पर वे कस्बे में ही स्थित एक चिकित्सक की क्लिनिक पर दवा लेने पहुंचे। चिकित्सक के न होने पर कंपाउंड ने उन्हें दवा दी, जिसे खाने के बाद वे सो गए। काफी देर तक जब वे नहीं जागे, तो परिजनों ने उन्हें उठाया, लेकिन वे अचेत अवस्था में बने रहे।

परिजन उन्हें आनन-फानन में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज लेकर भागे, यहां उनकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के बेटे मुकेश ने बताया कि पिता की हालत ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन कंपाउंडर ने उन्हें गलत दवा दे दी, जिससे उनकी मौत हो गई। बड़ागांव थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।