अहमदाबाद। ट्रामाडोल की तस्करी में फार्मा कंपनी के दो मालिकों समेत 3 लोगोंं को गिरफ्तार किया गया है। छत्रल की एक फार्मा कंपनी से अफ्रीकी देशों में प्रतिबंधित ट्रामाडोल को अवैध रूप से निर्यात किया जाता था। इस मामले में पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या पांच हो गई है।
बता दें कि हाल ही में दाहेज की एक दवा फैक्ट्री से 1,410 लीटर लिक्विड ट्रामाडोल बरामद किया, जिसका इस्तेमाल ट्रामाडोल टैबलेट बनाने में किया जाता है। जब्त किए गए स्टॉक की कीमत 31.02 करोड़ रुपये है। जांच के बाद दाहेज जोलवा जीआईडीसी के मुख्य रसायनज्ञ पंकज राजपूत और मारुति बायोजेनिक के निखिल कपूरिया को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद सरखेज में श्रीजी साइंटिफिक के मालिक हर्षद कुकडय़िा और छत्रल के धनोट में दिनाकोर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक आनंद पटेल और अंकित पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
जांच से पता चला कि कुकडिय़ा ने अवैध रूप से राजपूत और कपूरिया से ट्रामाडोल एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट खरीदा था। लिक्विड को पाउडर में बदल दिया और टैबलेट उत्पादन के लिए केवल गोंडालिया को सप्लाई की गई। इसके बाद पटेलों ने अवैध रूप से अपनी छत्रल सुविधा में टैबलेट का उत्पादन व पैकेजिंग की और गोंडालिया और हर्षित पटेल ने इसे वितरित किया।