नशीली दवाइयां ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार, जेल भेजे

बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। अवैध नशीली दवाइयां बेचने के लिए ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

यह है मामला

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन लेकर झारखंड गढ़वा से अम्बिकापुर की ओर जा रहे हैं। साइबर सेल बलरामपुर व थाना पस्ता पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए पाढ़ी ग्राम के पास मुख्यमार्ग 343 पर मोटरसाइकल सवार दिखाई देने पर घेराबंदी कर उसे रुकवा लिया।

दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमश: अजय जयसवाल व सुदर्शन सोढ़ी बताया । दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से थैले में अवैध नशीले इंजेक्शन Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 200 नग एवं  Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 200 नग मिले। इनकी कीमत 5460 रूपये एवं 200 नग कीमती 4614 रूपये बताई गई।

इन दवाओं की बिक्री के संबंध में आरोपयिों के पास किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनहें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।