नरवाना (हरियाणा)। प्रतिबंधित ट्रामाडोल की टेबलेट्स बेचने के लिए खड़े नशा तस्कर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास प्रतिबंधित 400 टेबलेट्स मिली हैं। सीआईए स्टाफ ने हंसडेहर गांव से पकड़े गए आरोपी की पहचान मदन गोपाल उर्फ पाली के रूप में की है।
यह है मामला
इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में हंसडेहर गांव में गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मदन गोपाल गांव में प्रतिबंधित दवा बेचने का काम करता है। इस समय वह अपने घर के पास बड़ी मात्रा में दवा लेकर खड़ा है। सीआईए टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को मौके से पकड़ लिया। तलाशी लेेने पर उसके पास से ट्रामाडोल की 400 गोलियां मिलीं। गढ़ी थाना पुलिस में मदन गोपाल उर्फ पाली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बहार से मंगाया जा रहा नशा
पुलिस ने बताया कि एनआरएक्स पेंटाजोसिन इंजेक्शन 30 एमजी/एमएल टैजोविन प्रतिबंधित है। मगर जिले में कुछ स्थानों पर इनको बाहर से मंगाकर बेचा जा रहा है और युवा इनको हाथ और पेट की नशों में लगाते हैं।