मेडिकल स्टोर पर छापामारी, भारी मात्रा में नशीली दवाइयां मिली

नशीली गोलियां

तिकुनिया (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की खेप बरामद हुई है। यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर और एसएसबी ने संयुक्त रूप से छापा मारकर की। मेडिकल स्टोर संचालक को 20 दिन के अंदर अभिलेख पेश करने और तब तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि एसएसबी कमांडेंट दिनेश कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत ने कस्बे के अस्पताल चौराहे पर स्थित रेक्स मेडिकल स्टोर पर रेड की। सब सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार ने बताया कि नशीली दवाओं अवैध बिक्री की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई।

ये दवाइयां मिली

उन्होंने बताया कि इस दौरान दुकान से भारी मात्रा में इंजेक्शन पीटी जोकसिन, 78 नीटारडम टैबलेट, 199 प्रॉक्सी वन कैप्सूल, 1160 स्पाकस कैप्सूल समेत 55 कैप्सूल पीवान के पाए गए। इन्हें सीज कर दिया गया है।

रिकार्ड पेश के करने के आदेश

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि पांच दवाओं के सैंपल लिए हैं। इन्हें मेरठ जांच के लिए भेजा जाएगा। दवा दुकानदार को 20 दिनों के अंदर खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड पेश करने को कहा गया है।