नई दिल्ली। शुगर-बीपी की दवाइयों के दाम कंपनियों ने बढ़ा दिए हैं। इसके चलते अब मरीजों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। दवा कंपनियों ने बीते कुछ माह में बढ़ाए इन दामों में शुगर के इंजेक्शन में 80 से 120 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं अन्य दवाओं की कीमत भी 20 रुपये तक बढ़ गई है।
मेडिकल स्टोर संचालकों के अनुसार शुगर, बीपी की दवाओं में पिछले छह माह में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शुगर के इंजेक्शन के दाम 80 से 120 रुपये तक बढ़ गये हैं। वहीं अन्य दवाओं के दाम भी 10-20 रुपये तक बढ़ गए हैं। ऐसे में लोगों को दवा के लिए अब अधिक खर्च करना पड़ रहा है।
इन दवाओं के दाम बढ़े
फीवर, इंफेक्शन, हाई ब्लड प्रेशर, स्किन रोग, एनीमिया के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के दाम बढ़े हैं। इसमें पैरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फिनाइटोइन सोडियम, एजिथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड व मेट्रोनिडाजोल, एमिकासिन, बेडाक्विलिन, क्लैरीथ्रोमाइसिन, एंटीकॉन्वेलेंट्स जैसे क्लोबजम, डायजेपाम, लॉराजेपम, शुगर की दवाई मेटफॉर्मिन, लिनाग्लिप्टिन व सिटाग्लिप्टिन, डिक्लोफेनाक, इबुप्रोफेन, मेफेनामिक एसिड, मॉर्फिन, एमिकासिन आदि नाम शमिल हैं।