सैंपल फेल मिलने पर दो दवा निर्माता कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली। सैंपल फेल मिलने पर संबंधित दो दवा निर्माता कंपनियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से लिए गए दवाओं के दो सैंपल जांच में फेल मिले हैं। इसके चलते दोनों दवाओं की निर्माता कंपनियों व जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया है।

इन दवाओं के सैंपल मिले फेल

औषधि निरीक्षक ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को कोतवाली देहात के गौड़ मेडिकल से रेबिक डीएसआर कैप्सूल (रेबीप्राजोल व डोमपेरिडोन कांबीनेशन) का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जांच में यह अधोमानक व निम्नस्तर का पाया गया। इसमें निर्माता कंपनी जेनेका ड्रग्स, सिडकुल, हरिद्वार, उत्तराखंड तथा इसके कैमिस्ट व अन्य जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दायर किया गया है।

इसके अलावा रितिका मेडिकल स्टोर, एमएस नर्सिंग होम बिजनौर से लेक्सिमो एक्सएल टेबलेट (सेफेक्सिम व क्लेवुलेनेट कांबीनेशन) का सैंपल 19 अक्तूबर 2022 को लिया था और इसे जांच के लिए भेजा गया था। यह सैंपल भी जांच में अधोमानक आने पर संबंधित निर्माता कंपनी बजाज फार्मुलेशन, भगवानपुर, रुड़की, हरिद्वार उत्तराखंड के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया है।