अगरतला के सोनामुरा ने फेंसेडिल कफ सिरप की 650 बोतलें जब्त की है। जब्त की गई कफ सिरप की अनुमानित बाजार कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सोनामुरा पुलिस स्टेशन के ओसी पारितोष दास ने कहा, हमें गुप्त स्रोतों से विशेष जानकारी मिली और उसके अनुसार बेजिमारा इलाके में सबुज रहमान के आवास पर छापा मारा गया। उन्होंने कहा, उनके घर की तलाशी में एस्कुफ कफ सिरप की 650 बोतलें मिलीं, जिनकी बाजार कीमत 5 लाख रुपये है।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो लोगों को भी हिरासत में लिया, जिनकी पहचान बारामुरा इलाके के निवासी जलील मिया (45) और बशपुकुर निवासी आलमगीर हुसैन (36) के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। हालाांकि घर का मालिक सबुज रहमान मौके से भाग गया और उसे हिरासत में नहीं लिया जा सका।

ये भी पढ़ें- नशीली दवा मिलाकर बॉडी ग्रो पाउडर बेचने के आरोप में गिरफ्तार