लखनऊः जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर आदि की बिक्री में अधिक दाम वसूला जा रहा है। लखनऊ में रविवार को औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार व माधुरी सिंह की टीमों ने मड़ियांव स्थित आकाश मेडिकल स्टोर, शानू मेडिकल स्टोर, पांडेय मेडिकल्स, सतगुरु कृपा मेडिकल स्टोर, आरआर मेडिकल स्टोर, अली मेडिकल स्टोर, अजंता मेडिकल स्टोर, संप्रा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, द्विवेदी मेडिकल, जनता मेडिकल स्टोर, बाजपेई मेडिकल हॉल एवं पत्रकारपुरम स्थित पत्रकारपुरम मेडिकल्स का निरीक्षण किया। पत्रकारपुरम स्थित पत्रकारपुरम मेडिकल स्टोर पर 3 लेयर मास्क अधिक कीमत पर बिकता पाकर फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी से की गई है। कुछ फर्मों पर मास्क और सैनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा न होने पर नोटिस जारी किया गया।
रविवार को दवाओं, सर्जिकल मास्क व सैनिटाइजर की कमी पूरी करने के लिए थोक व्यापारियों से समन्वय कर निजी वाहनों से फुटकर विक्रेताओं को सामान उपलब्ध कराया गया। लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन ने जिले के समस्त क्षेत्रों में फुटकर दुकानों पर मास्क, सेनेटाइजर एवं दवाओं की आपूर्ति कराई।