भिलाई/दुर्ग (छ.ग.): छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉंलेज को वर्ष 2017-18 के लिए एमबीबीएस की 150 सीटों पर दाखिले की अनुमति सुप्रीम कोर्ट से मिल गई हैं। उल्लेखनीय है कि एमसीआई की अनुशंसा पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य के कुल तीन कॉलेजों जिनमें दो निजी (300 सीट) और एक शासकीय कॉलेज (100 सीट) की मान्यता रद्द कर दी थी। जिसकी वजह से राज्य मे एमबीबीएस की कुल 400 सीटो का नुकसान हो रहा था।
निर्णय के खिलाफ श्री शंकराचार्य कॉलेज प्रबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेज के पक्ष में फैसला देते हुए एमबीबीएस की 150 सीटों पर दाखिले की अनुमति दी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राज्य को 150 डॉक्टर मिल सकेंगे। 150 सीटों की मान्यता के इस फैसले के बाद आनलाइन च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया से सीटें भरी जाएंगी। वहीं राज्य के एक और निजी कॉलेज रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की हैं। यहां भी एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। इन दोनों कॉंलेजों को वर्ष 2016-17 में ही मान्यता मिली थी।