नई दिल्ली। महिलाओं को होने वाली ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या में लगने वाले महंगे इजेक्शन से उन्हें छुटकारा मिल गया है। अब ऑस्टियोपोरोसिस के लिए लगने वाला इंजेक्शन सस्ते दामों पर मिलेगा जिससे मरीज के परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआइ) के वैज्ञानिकों ने इसके लिए बेहद सस्ता उपचार खोज निकाला है। महज सौ रुपये प्रति माह खर्च पर एक गोली महिलाओं की हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करेगी।
फिलहाल उपचार में बोन एनाबॉलिक थेरेपी होती है, जिसमें हर दिन टेरिपैराटाइड इंजेक्शन दिया जाता है। महंगा होने के साथ ही इंजेक्शन का रखरखाव भी मुश्किल होता है। इलाज पर प्रति माह लगभग सात हजार रुपये तक का खर्च आता है। लेकिन अब इतना महंगा इलाज नहीं लेना पड़ेगा।