ग्रेनो (उप्र)। सरकारी अस्पतालों में घटिया दवाइयों की सप्लाई का मामला सामने आया है। मेडिकल सप्लाइजेज कॉर्पोरेशन ने संबंधित दवाइयों के वितरण पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। हिमालया मेडिटेक और ऑरिसन फार्मा इंटरनैशनल की दवाइयों के नमूने जांच में फेल हुए। एक्सपर्ट के अनुसार, जिन दवाइयों के नमूने फेल हुए, वे अधिकतर बच्चों को दी जाने वाली दवा थीं। उत्तराखंड के देहरादून की हिमालया मेडिटेक प्राइवेट व हिमाचल प्रदेश की ऑरिसन फार्मा इंटननेशनल लिमिटेड कंपनी दवाओं की सप्लाई उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के लिए देती हैं। इन्हें कॉर्पोरेशन जिला स्तर पर बने सीएमएसडी स्टोर व जिला अस्पतालों तक पहुंचाता है। पिछले दिनों गाजियाबाद व झांसी स्थित सीएमओ के सीएमएसडी स्टोर से हिमालया मेडिटेक कंपनी के रेनिटीडीन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के नमूने जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेज गए थे। एसीएमओ डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि दवाओं के सैंपल फेल होने का मामला सामने आया है। दवा के वितरण पर रोक लगाने के आदेश दे दिए हैं।