नाहन(हप्र)। स्वास्थ्य विभाग ने ददाहू में एक क्लीनिक पर छापेमारी कर भारी मात्रा में दवाइयां व अन्य सामान जब्त किया है। जांच में पता चला कि उक्त क्लीनिक का संचालक बिना किसी चिकित्सा संबंधी डिग्री या मान्यता के लोगों का उपचार कर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा था।
इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गांव में अवैध क्लीनिक को सील किया था। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच शिमला से आए एक अधिकारी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को इस मामले में शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। ड्रग इंस्पेक्टर नाहन भूमिका मंगला की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि फर्जी क्लीनिक संचालक सपन विश्वास मौके पर अपनी कोई डिग्री या अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाए। वहीं क्लीनिक में मौजूद दवाएं भी बिना बिल के पाई गईं, जिन्हें सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। यह दवाएं करीब 20- 25 प्रकार की हैं। उन्होंने बताया कि इस फर्जी चिकित्सक के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है।