कालाअंब (हप्र)। ड्रग विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र के मोगीनंद में स्थित ब्रिट लाइफ साइंसिज पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान फैक्टरी के नाम सेनिटाइजर व सॉफ्ट जैल कैप्सूल बनाने का वैध लाइसेंस था, लेकिन इसका उत्पादन अप्रूवड मैन्युफैक्चरर कैमिस्ट (अनुमोदित उत्पादन रसायनज्ञ) की गैर मौजूदगी में हो रहा था। जानकारी अनुसार औषधि विभाग को इस बारे में शिकायत मिली थी। इसके बाद फैक्टरी परिसर में दबिश दी गई। हालांकि क्वालिटी कंट्रोल को लेकर अनुमोदित उत्पादन रसायनज्ञ की जगह अन्य स्टाफ की तैनाती की गई थी, लेकिन इसे वैध नहीं माना जा सकता था। लिहाजा, विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन बैच की करीब 9500 बॉटल्स को सील कर दिया है। साथ ही उत्पादन को भी बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उत्पादित सेनिटाइजर के सैंपल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ललित ने बताया कि फैक्टरी प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।