लखीमपुर। अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान हजारों रुपयेेेेेेेेेेेेेेेेेेे कीमत की दवाएं बरामद की गई हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालन की शिकायत की गई थी।

सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर में अवैध दवाएं पाई गई। जब इन दवाओं की खरीदी के बारे में स्टोर संचालक से बिल मांगे गए तो वह इन्हें नहीं दिखा पाया। इसके चलते करीब 35 हजार की दवाएं सीज कर दी गईं।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर शारदा नगर थाना पुलिस के साथ सोरहिया गांव में चल रहे इस मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक कोई दवा खरीदी बिल नहीं दिखा सका। स्टोर में रखी करीब 35 हजार मूल्य की एलोपैथिक दवाओं को सीज किया गया है। पांच संदिग्ध दवाओं के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।