बुलंदशहर। होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक अस्पतालों में आने वाले रोगियों को अब आधार कार्ड दिखाने पर ही दवा मिलेगी। जिला आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक अस्पताल में यह नियम लागू कर दिया गया है। गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में अब तक एक रुपए की पर्ची बनवाकर डॉक्टर को दिखाने के बाद आसानी से दवा मिल जाती थी। नए वित्तीय वर्ष से शासन ने सरकारी अस्पतालों में दवा लेने के लिए आधार जरूरी कर दिया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आयुष ने आदेश दिया है कि होम्योपैथिक, आयुष अस्पतालों में दवा के लिए आने वाले रोगियों को आधार कार्ड दिखाने पर ही दवा दी जाए। पहले चरण में आयुष अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू की गई है।

 

सरकारी अस्पतालों में दवाओं के लिए आधार की अनिवार्यता नहीं थी, लेकिन अब मुफ्त दवा और जांच की अन्य सुविधाओं में भी आधार को लागू करने की तैयारी है। अभी तक जननी सुरक्षा का भुगतान पाने और गर्भवती के अल्ट्रासाउंड में ही आधार जरूरी था। अब दवा लेने के लिए भी रोगी को आधार दिखाना होगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. गीता शर्मा का कहना है कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पताल में आधार कार्ड दिखाने पर ही दवा ले सकेंगे। अभी इसकी जानकारी आम मरीजों को नहीं है। इस दौरान दवा लेने आने वाले मरीजों को जानकारी देकर आधार कार्ड साथ लेकर आने की सलाह दी जा रही है। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. एसएन राय ने बताया कि जिस मरीज के पास आधार नहीं है वह मतदाता पहचान पत्र, फोटो युक्त राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि कोई भी पहचान पत्र दिखाकर दवा ले सकता है।