H3N2 Influenza Flu: इन दिनों देश के कई राज्यों में इन्फ्लुएंजा वायरस (H3N2 Influenza Flu) तेजी से फैल रहा है। इस वायरस के कारण अब तक देश में दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा घोषित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद अधिकारियों का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होने बताया कि भारत के कई हिस्सों में बुखार के साथ एक हफ्ते से ज्यादा समय तक रहने वाली तेज खांसी के मामलों में बढ़ोतरी को H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से जोड़ा जा सकता है। ये वायरस कोरोना की तरह ही एक दूसरे में फैलता है। यदि कोई व्यक्ति इन्फ्लुएंजा की चपेट में आ जायें तो उसका घर पर रहकर कैसे इलाज कर सकते हैं हम आपको इसके बारें में बताने जा रहे हैं।

H3N2 Influenza Flu से संक्रमित व्यक्ति का घर पर कैसे करें इलाज 

  • घर पर रहने दे और पूरी तरह से आराम करने दें।
  • घर के अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें ताकि वायरस एक दूसरे से ना फैलें।
  • बार-बार पानी पिलाएं ताकि डिहाइड्रेशन ना हो। साथ ही नारियल पानी, गुलुकोज भी मरीज की डाइट में शामिल करें।
  • यदि बुखार ज्यादा बढ़ रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  • बुखार और खांसी का इलाज करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर मरीज को समय-समय पर दवाईयां दें।

संक्रमित के लिए घर में अलग से एक रुम तैयार करें 

जिस व्यक्ति को फ्लू हो गया है उसके लिए एक अलग से रुम तैयार करें। अगर एक से ज्यादा लोग घर में बीमार हैं तो जरूरत पड़ने पर वो दोनों व्यक्ति एक कमरे को आपस में शेयर कर सकते हैं। बीमार व्यक्ति का बाथरुम अलग रहे। हर बीमार व्यक्ति को पानी पीने की अलग गलस या बोतल दें, तौलिया दें।

दक्षिणी सूडान भेजी जा रही ट्रामाडोल बड़ी मात्रा में जब्त

https://medicarenews.in/news/35883

घर में थर्मामीटर रखें ताकि बीमार व्यक्ति का बुखार चेक कर सकें। घर में दवाओं को रखें। बीमार व्यक्ति को फेसमास्क लगाने के लिए कहें।