वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना एक ऐसी अमोघ दवा का परीक्षण कर रही है, जिसे खाने के बाद उसके सैनिकों को बूढ़ेपन से निजात मिल जाएगी। इस चमत्कारिक दवा का इस्तेमाल करने से सैनिकों के शरीर को वृद्ध होने के प्रभाव से छुटकारा मिल जाएगा। इस दवा को स्पेशल ऑपरेशंस कमांड यानि SOCOM द्वारा विकसित किया जा रहा है और ये दवा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के ‘मानव प्रदर्शन में सुधार’ के लक्ष्य का एक हिस्सा है। अमेरिका में बनने वाली इस सीक्रेट दवा को लेकर ब्रेकिंग डिफेंस ने ब्रेकिंग न्यूज सार्वजनिक की है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस दवा से शरीर के अंदर यौगिक पदार्थों का स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी और उम्मीद है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से शरीर में बनने वाले सूजन और न्यूरोडीजेनेरेशन कम हो जाएगी। यानि, इस दवा का इस्तेमाल करने से इंसानी शरीर के अंदर मौजूद कोशिकाएं फिर से जवान होने लगेंगी। SOCOM के अगले साल से इस दवा का क्लिनिकल परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है। ब्रेकिंग डिफेंस की रिपोर्ट के मुताबिक यदि परिणाम सफल होते हैं, तो गोली में ‘उम्र बढ़ने में देरी करने, चोट लगने पर बने घाव को जल्द से जल्द भरने और शरीर की कोशिकाओं को हमेशा जवान रखने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ये दवा कारगर साबित होती है, तो पूरी दुनिया में खेल ही बदल जाएगा।