मुंबई। ऑल इंडिया ईएसआईसी नर्स फेडरेशन ने अपनी 5वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर फेडरेशन के महासचिव जोधराज बैरवा ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि ईएसआई निगम की संपूर्ण नर्सिंग बिरादरी के लिए यह गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि ईएसआई निगम में अपने संबंधित क्षेत्रों में नर्सिंग कैडर का प्रतिनिधित्व करने वाले पूरे भारत से 14 ईएसआईसी क्षेत्रीय नर्स यूनियन, अखिल भारतीय ईएसआईसी नर्स फेडरेशन से संबद्ध हैं और अखिल भारतीय ईएसआईसी नर्स फेडरेशन के साथ एकजुटता में लगे हुए हैं। यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है कि अखिल भारतीय ईएसआईसी नर्स फेडरेशन को हाल ही में अपने अस्तित्व के बाद बहुत कम समय में ईएसआई निगम में एक सेवा संगठन के रूप में मान्यता मिली है। उन्होंने फेडरेशन के समस्त सदस्यों से आगे की यात्रा में उत्कृष्ट ऊंचाइयों को प्राप्त करने और ईएसआई निगम में इस महान पेशे को आगे बढ़ाने के लिए नए उत्साह और वचनबद्धता के साथ पूरी तरह से अपने आप को पुन: समर्पित करने की अपील की।