जयपुर। प्रदेश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध के आदेश के बाद औषधि नियंत्रण शाखा ने मालवीय नगर की दो दुकानों लिटिल गोवा और द मिस्टर पान की दुकानों पर छोपमारी की। यहां ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेटों का जखीरा बरामद हुआ। मुख्य औषधि नियंत्रक  अधिकारी डॉ. अजय फाटक ने बताया कि आठ से दस लाख रुपए तक की लागत की ई-सिगरेट डिवाइसेज और ई-निकोटीन होने की आशंका है। ई-सिगरेट बेचने पर ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। बरामद सिगरेट के पैकेट पर कैंसर और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के विज्ञापन का साइज 85 फीसदी से कम छपे होने के कारण इसे कोटपा एक्ट का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को ई-सिगरेट के साथ ही हुक्का बारों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। औषधि नियंत्रक इकाई ने ई-सिगरेटों पर कार्रवाई के लिए प्रतिबंध के आदेश के बाद तुरंत कार्रवाई करने के लिए पांच ड्रग अधिकारियों की टीमों का गठन किया है। इन टीमों को हाथों-हाथ त्वरित कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। इनमें से दो टीमों को यह माल पकडऩे में सफलता मिली है