उत्तराखंड में नकली दवाओं का कारोबार सबसे तेजी से फैल रहा है। सरकार ने विधानसभा में पुछे एक सवाल के जबाव में बताया कि पिछले कुछ सालों में राज्य में 50 लोग नकली दवा बनाने के आरोप में पकड़े गए हैं। इनके ऊपर औषधि विभाग द्वारा कार्रवाई भी की गई है, लेकिन कई लोग सबूतों के अभाव में फिर से छूट गए है।
जवाब में यह भी बताया गया कि हरिद्वार जिले में नकली दवा का कारोबार सबसे ज्यादा फलफूल रहा है। हर साल रुड़की व आसपास के क्षेत्र में नकली दवाओं की फैक्ट्री पकड़ी जा रही हैं। औषधि विभाग और पुलिस इस काम में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हैं लेकिन नकली दवाइयों का नेटवर्क पूरी तरह नहीं टूट पा रहा है।
राज्य में नकली दवाओं को पकड़ने का जिम्मा जिस विभाग के पास है, उसके पास ड्रग इंस्पेक्टरों व कर्मचारियों की भारी कमी है।