हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश अस्पताल फार्मासिस्ट संघ की हमीरपुर इकाई ने 108 एंबुलेंस में फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगाने पर कड़ा विरोध जताया है। इस संबंध में संघ की बैठक जिला प्रधान विपन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ ने फार्मासिस्टों की ड्यूटी 108 एंबुलेंस में लगाने का विरोध किया। संघ पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट 108 एंबुलेंस के लिए नहीं हैं, न ही यह कार्य फार्मासिस्टों के कार्यक्षेत्र में आता है और न ही फार्मासिस्ट यह काम करेंगे। संघ के प्रधान विपन शर्मा ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा कंपनी द्वारा संचालित है और कंपनी ही इसमें अपना चिकित्सक और फार्मासिस्ट तैनात करती है। जो सिर्फ इसकी कार्य के लिए लगाए होते हैं। जबकि प्रदेश के अस्पतालों में कार्यरत फार्मासिस्ट इस काम के लिए भर्ती नहीं हुए हैं। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल फार्मासिस्ट की ड्यूटी 108 एंबुलेंस में न लगाई जाए, अन्यथा मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस मौके पर जिला महासचिव जसमेर सिंह, इकबाल सिंह, आशीष शर्मा, आजाद सिंह, सुरजीत भाटिया, मनोज कुमार, सुशील कुमार, सरिता बाला, रीना, बंदना, राजिंद्र धीमान, अमन चंद्र सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।