सिरसा। सीआईए पुलिस ने गांव फूलकां क्षेत्र से नशीली दवाइयों के मुख्य तस्कर को नशीली दवाइयों की सप्लाई करते समय दबोच लिया। पुलिस को यह कामयाबी उस समय हाथ लगी, जब वह गांव फूलकां की तरफ कार में माल सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी रवि पुत्र नंदलाल निवासी डिंग मंडी के कब्जे से 1 लाख 5 हजार 600 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में सप्लायर समेत दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने इसी कड़ी को जोड़ते हुए निजी अस्पताल में नर्स रह चुकी महिला तस्कर और सप्लायर को भी नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 3000 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद की हैं। आरोपी की पहचान महेंद्र निवासी अलीमोहम्मद व महिला की पहचान माया देवी निवासी इंद्रा कॉलोनी जोधपुर हॉल किरायेदार शांति नगर बेगू रोड सिरसा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि यह महिला पहले एक निजी अस्पताल में नर्स थी। यह अपने घर में नशीली दवाइयों की खेप रखती है और गांव व शहर के मेडिकल संचालकों को 1500 से 2000 रुपये डिब्बा के रेट में बेचती थी। जबकि इसको सप्लायर नंदलाल 700 रुपये में डिब्बा देता था। इसका दूसरा साथी गांव में मेडिकल स्टोर ही चलाता है।
 प्राथमिक पूछताछ में आरोपी तस्कर नंदलाल ने बताया कि वह पानीपत की एक एजेंसी से मेडिकल नशा लाता है। उसे वहां पर बड़ा कार्टून 20 हजार रुपये की कीमत पर मिलता है। उसे सिरसा में 40 हजार रुपये में बेचता था। वह मुख्यत: मेडिकल संचालकों को ही ये दवा उपलब्ध करवाता आ रहा था। मुख्य आरोपी को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए थाना की टीम ने बताया कि अब पानीपत जाकर एजेंसी संचालक से पूछताछ करेंगे।