नई दिल्ली। सऊदी-अरब जा रहे एक भारतीय को दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट से प्रतिबंधित कफ सिरप की 81 बोतलों समेत गिरफ्तार किया गया है।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि उसे तब गिरफ्तार किया, जब वह जेद्दा के रास्ते दिल्ली से रियाद जाने वाला था। उसे टी-3 पर पकड़ा गया और सीआईएसएफ ने उसे कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया। आरोपी 100-100 एमएल की 80 बोतलें और एक टूटी हुई बोतल को ब्राउन टेप से कवर कर ले जाया जा रहा था। ये 10 पैकेट में बंद थे और उन्हें दो बैग के नीचे छुपा कर ले जा रहा था। प्रतिबंधित कफ सिरफ को जब्त कर लिया गया और आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया गया। इस सिरप में मौजूद कोडिन फोस्फेट एक नारकोटिक ड्रग है।