मुरादाबाद। लखनऊ से नकली दवाओं का जखीरा मुरादाबाद पहुंचने की सूचना ने औषधि विभाग में हड़कंप मचा दिया। सूचना एक नामी दवा कंपनी की ओर से दी गई थी। औषधि विभाग ने कंपनी के आपरेशन हैड के साथ मिलकर जिले भर में फुटकर और थोक दवा की दुकानों में छापामारी कर चेकिंग की। हालांकि, कई घंटे के अभियान में एक मेडिकल से मात्र तीन पत्ते नकली दवा मिली। दवा को जांच के लिए लैब भेज दिया है। दरअसल अभियान में केमिस्ट एसोसिएशन की मदद भी ली गई। फुटकर और थोक दवा विक्रेताओं के लिए सभी ब्लाकों में औषधि विभाग की टीमें बनाई गई। टीमों ने दुकानों पर स्टॉक माल का सत्यापन किया। करीब शाम पांच बजे तक अभियान चला। अचानक चेकिंग से दवा व्यापारियों में खलबली रही। कंपनी के आपरेशन हैड ने बताया कि एक मेडिकल से तीन पत्ते नकली दवा के बरामद हुए। दवा मल्टीविटामिन है। औषधि विभाग ने नकली दवा जांच के लिए लैब भेज दी है। तो वहीं जिला औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि एक नामी कंपनी ने मुरादाबाद में लखनऊ से नकली दवाओं की सप्लाई की सूचना दी। कंपनी दो सौ से अधिक दवाएं बनाती है। उसके ब्रांड की नकली दवाओं की सप्लाई की सूचना पर जिलेभर में चेकिंग की गई। इसमें कंपनी के आपरेशन हैड एसडी शर्मा भी मौजूद रहे। दरअसल मुरादाबाद नकली दवाओं की सप्लाई का बड़ा गढ़ है। गाजियाबाद, कानपुर, अलीगढ़, लखनऊ और मुजफ्फर नगर से नामी कंपनी की नकली दवाएं मुरादाबाद पहुंचती हैं। यहां से उत्तराखंड भी जाती हैं। छापामारी में कई बार नकली दवाएं पकड़ी भी जा चुकी हैं।