जयनगर (बिहार)। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने पूर्व पीएचसी के सामने बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। दवा दुकान बंद पाए जाने पर अधिकारियों ने दुकान का ताला तोडक़र जांच पड़ताल की। इस दौरान करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक की विभिन्न कम्पनियों की दवाइयां जब्त की गई। बरामद दवाओं में नारकोटिक्स दवा भी शामिल पाई गई है। दवा दुकान पर छापेमारी की खबर से अन्य कई दवा दुकानें भी जल्द ही बंद हो गई। औषधि निरीक्षक डॉ. वसीम अख्तर ने बताया कि एसडीओ कार्यालय से मिली शिकायत के आधार पर नेशनल मेडिकल दवा दुकान में छापेमारी की है। यह बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाई जा रही थी। आरोपी दुकानदार मुकेश कुमार सिंह मौके से फरार हो गया।