सिरसा। पुलिस ने डिग मोड़ के पास एक कार सवार युवक को भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित दबोचा है। वहीं, कार की पिछली सीट पर तीन कार्टूनों में भरी 70,200 नशीली ट्रामाडोल गोलियां जब्त कर ली। आरोपी इन नशीली गोलियों की सप्लाई डिग, सिरसा व बढ़ागुढ़ा इलाके में करने जा रहा था। जानकारी अनुसार सीआइए प्रभारी इंस्पेक्टर रविद्र कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से नशे की बड़ी खेप सिरसा आ रही है। सूचना के आधार पर सीआइए के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने टीम सहित डिग मंडी मोड़ के पास वाहनों का तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रही आई-20 कार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर रखे तीन कार्टून बरामद हुए। इन कार्टूनों में से 351 डिब्बे ट्रामाडोल के बरामद हुए, जिनमें 70,200 नशीली ट्रामाडोल गोलियां थी। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अमनदीप निवासी डिग मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिग में मामला दर्ज कर लिया है और सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। बरामद नशीली गोलियों की कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई गई है।