हापुड़। हाफिजपुर थाना पुलिस ने गुलावठी से मेरठ जा रही एक कार से जांच के दौरान बड़ी मात्रा में सैंपल की दवाइयां बरामद की हैं। सूचना पर पहुंची औषधि विभाग की टीम ने जब्त दवाओं की जांच की। दवाइयों के तीन सैंपल लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार हाफिजपुर पुलिस बुलंदशहर रोड स्थित मोड़ी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक कार गुलावठी की ओर से आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार को रुकवाकर उसकी डिग्गी चैक की तो भारी संख्या में दवाइयां बरामद हुई। पूछताछ करने पर वह दवाइयों के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इसके बाद थाना प्रभारी अविनाश गौतम ने औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद को मामले की जानकारी दी। जांच में सभी दवाइयां सैंपल की पाई गई। इनकी कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अयूब पुत्र इंसाफ अली निवासी मेरठ बताया। वह गुलावठी से दवाइयां लेकर मेरठ बेचने के लिए जा रहा था। टीम ने तीन संदिग्ध दवाइयों के सैंपल लेकर उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।