फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां महिलाओं और बच्चों में खून की कमी को दूर करने के लिए दी जाने वाली आयरन की गोलियां कूड़े के ढेर में मिली है। यह आयरन की गोलियां वर्ष 2011 में एक्सपायर हो चुकी हैं।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के क्वार्टर के कूड़े के ढेर में इन हजारों गोलियों का मिलना, कई सवाल खड़े करता है। इन गोलियों के रैपर पर सरकारी मोहर लगी हुई है। आसपास के लोगों ने जब आयरन की गोली कूड़े के ढेर में पड़ी हुई देखी तो उन्होंने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। जिसके बाद स्वस्थ विभाग की ओर से गोलियों को कब्जे में लेकर जांच की बात कही जा रही है।