अम्बाला, जालंधर (बृजेन्द्र मल्होत्रा)। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की पंजाब सरकार के साथ 9 अक्टूबर को होने वाली बैठक अब 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में प्रस्तावित हुई है ।
पीसीए के प्रदेश महासचिव जीएस चावला ने बताया कि 9 अक्टूबर को होने वाली बैठक सरकारी अधिकारियों की अचानक व्यस्तता के कारण स्थगित कर दी गई थी, जिसकी नई तिथि की सूचना सरकारी पत्रानुसार 17 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई है। संगठन की तरफ से सरकार को लिखित निवेदन किया कि यह बैठक करवाचौथ के दिन न रख कुछ पहले या बाद में रखी जाए तो सभी की उपस्थिति सुनिश्चित हो पाएगी। फिर भी यदि सरकार 17 अक्टूबर की बैठक पर अपना निर्णय बदलने में असमर्थ रहती है तो संगठन के सभी पदाधिकारी निजी व्यस्तता के तवज्जो को एकतरफ कर संगठन के सदस्यों के हित में 17 को बैठक में अवश्य शामिल होंगे। फिर भी आस लगाए बैठे हैं कि सरकार 17 की बैठक को कुछ बदलाव करे तो सभी को सहूलियत होगी।
पीसीए अध्यक्ष सुरेन्द्र दुग्गल ने बताया कि अभी राज्य के सेहत मंत्री से बात हुई उन्हें सदस्यों की समस्या से अवगत करवाया सेहत मंत्री ने अपनी व्यस्तता 21 अक्टूबर तक प्रदेश से बाहर होने की बताई तथा 22 को स्वयं इस बैठक में शामिल हो दवा व्यवसाइयों की समस्या समाधान हेतु इच्छा जताई। अत: बैठक 17 या 22 अक्टूबर को हो सकती है। संगठन भी चाहता है कि सेहत मंत्री भी बैठक में शामिल हों ताकि सदस्यों की व्यपारिक समस्या का समाधान स्थाई रूप से निकल सके।