संतकबीरनगर। केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन ने ड्रग इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न व लाइसेंस नवीनीकरण न करने का आरोप लगाकर दुकानें बंद कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। दवा व्यापारियों ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव भाटिया ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर दवा व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर धन उगाही की जाती है।

जिले में नवीनीकृत लाइसेंस दो साल से व्यापारियों को नहीं दिया जा रहा है। जिले में काफी संख्या में बगैर लाइसेंस के दवा की दुकान पैसा लेकर संचालित किया जा रहा है। जो दुकानदार पैसा नहीं देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अगर दवा व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं रुका तो संगठन वृहद आंदोलन करेेगा।

प्रदर्शन के दौरान रामशंकर जायसवाल, अजय सिंह, दिलीप राय, इंद्रेश यादव, नित्यानंद, रमेश चंद्र प्रजापति, शिवाजी गुप्त, मुकेश जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने कहा कि वह जिला अस्पताल के सामने दुकानों की जांच कर रही थीं। जिसका व्यापारियों ने विरोध किया। यह जांच डीएम के आदेश पर हो रहा था। व्यापारियों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।