पटना। बिहार केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने स्थानीय केमिस्ट भवन में राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार ड्रग कंट्रोलर के साथ बैठक की। इसमें नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश राय ने कहा कि एलोपैथिक खुदरा दवा विक्रेता और होम्योपैथिक खुदरा दवा विक्रेताओं के लिए क्वालिफिकेशन में औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 के नियमावली 1945 के नियम को सम्मान दृष्टिकोण से किया जाना चाहिए ताकि केमिस्ट को व्यवहारिक लग सके। इसके अलावा, फार्मासिस्ट के संकट से उन्हें राहत मिल सके। इसका बिहार के सभी जिला संगठन ने समर्थन किया और इस मामले में आगे पहल करने पर जोर दिया। नवादा जिला से संघ के सचिव अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, संगठन संयुक्त सचिव जोगिंदर कुमार उपस्थित रहे।