लखनऊ । कैमिस्टों के लिए बेहद जरूरी खबर है। अब उन्हें दवाओं के मूल्यों के घटने-बढऩे की जन सूचना अपने मेडिकल स्टोर पर चस्पा करनी होगी। ये आदेश जारी करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने कहा कि इसके लिए दवा निर्माता संघ से प्रतिनिधि से भी सहमति हो गई है। प्रशासन ने जनसाधारण को भी सूचित किया है कि यदि दवा दुकानदार दवा का अधिक मूल्य वसूलते हैं तो इसकी शिकायत की जा सकती है। निर्धारित मूल्य से अधिक में दवा बेचने पर भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1800111255 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा एफएसडीए के फोन नंबर 0522-2320552 पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दी जा सकती है। ये जनसूचना प्रदेश के 108701 मेडिकल स्टोर पर प्रदर्शित कराई जाएगी। एफएसडीए की अपर मुख्य सचिव डॉ. अनिता भटनागर जैन ने बताया कि शेड्यूल्ड एवं नॉन शेड्यूल्ड वर्ग की लगभग 1100 दवाओं के दाम में भारत सरकार ने 50 से 80 फीसदी की कमी की है।